सत्यम् लाइव, 25 मई 2021, दिल्ली।। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को यास तूफान का रूप धारण कर चुका है अब ये तूफान पर अनुमान लगाया जा रहा है कि मंगल की शाम से बुधवार की सुबह तक उड़ीसा के बालासोर तट से टकरायेगा। इस दौरान हवा की गति 160 से 185 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान उत्तर एवं पश्चिम दिशा में आगे बढ़ता चला आ रहा है। तटीय भाग से टकराने से पहले तूफान ‘यास’ अति भयावह रूप धारण कर चुका होगा। अभी उड़ीसा के बालासोर के आसपास बारिश हो रही है। समुद्रीय तटीय क्षेत्रों में तेज हवाओं का चलना प्रारम्भ हो चुका है।
ये तूफान उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड में भी अपना असर दिखायेगें। राज्य के पूर्वी भाग में मंगलवार की शाम से बारिश हो सकती है। बिहार के पटना में कल तूफान को मद्देेेेेनजर रखते हुए तापमान रिकार्ड किया गया तो न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 38.8 सेल्सियस रिकॉर्ड पाया गया। मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार में 25 व 26 के लिए येलो अलर्ट एवं 27 व 28 के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
बिहार सहित झारखण्ड और उत्तर प्रदेश में आज शाम से बारिश के आसर हैं। हवाऐं भी 35 से 40 किलोमीटर/घण्टा की गति से चलेेगीं। इस पूरे ही क्षेत्र में भी बिजली की बाधा, पेड गिरने सहित कई अन्य नुकसान हो सकते हैं। प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिये एक मात्र उपाय है कि उसे गुजर जाने दें।
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.