गाज़ियाबाद: यह मामला गाज़ियाबाद स्थित मुरादनगर गंगनहर का है जहा एक छोटे से मंदिर का निर्माण कर उसे “छोटा हरिद्वार” का नाम दिया गया है | और जिस इस नहर के आसपास काफी पर्यटन स्थल भी बन गए है | और यहाँ दिल्ली, एन.सी.आर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दूर दूर से लोग घूमने तथा नहर में नहाने के लिए आते है |
स्थानिये लोगो और वहा पर नहाने गए कुछ लोगो से मालूम हुआ है की यहाँ पर कई गोताखोरों का गेंग सक्रिय है | जो वहा पर नहाने आये लोगो को नहर के अंदर ही पैर पकड़कर डुबाकर मार देते है और शव को नीचे ही कही नहर की गहरीयो में बड़े पत्थर से बांध देते है जिससे वह शव कोई ओर नार्मल गोताखोर नहीं निकल पता और जिसका ये गैंग फायदा उढ़ाकर उनके रिस्तेदारो से मोती रकम वसूलकर शव को निकलकर उन्हें दे देते है ओर पानी के नीचे ही शव से उनके आभुषण, इतियादी निकाल लेते है |
इसमें इन गोताखोरों के साथ मंदिर के पुजारी के भी मिले होने के लोगो को संदेह है | यहाँ पर लगभग 2 से 3 शव रोजाना निकाले जाते है | इसलिए विधान सभा लोनी के विधायक ने भी पत्र लिखकर गाजियाबाद के जिला अधिकारियो तक ये खबर को पहुंचाया | जिस की कॉपी साथ में है |
अब देखा जाता है कि अधिकारियो की नींद कब तक खुलती है या ये मौत का तांडव ऐसे ही चलता रहेगा |
Leave a Reply