छोटा हरिद्वार बना मौत के सौदागरों का अड्डा “मर्डर ओर लूटपाट”

Nyoooz Hindi1707 1508497842

गाज़ियाबाद: यह मामला गाज़ियाबाद स्थित मुरादनगर गंगनहर का है जहा एक छोटे से मंदिर का निर्माण कर उसे “छोटा हरिद्वार” का नाम दिया गया है | और जिस इस नहर के आसपास काफी पर्यटन स्थल भी बन गए है | और यहाँ दिल्ली, एन.सी.आर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दूर दूर से लोग घूमने तथा नहर में नहाने के लिए आते है |

Download
स्थानिये लोगो और वहा पर नहाने गए कुछ लोगो से मालूम हुआ है की यहाँ पर कई गोताखोरों का गेंग सक्रिय है | जो वहा पर नहाने आये लोगो को नहर के अंदर ही पैर पकड़कर डुबाकर मार देते है और शव को नीचे ही कही नहर की गहरीयो में बड़े पत्थर से बांध देते है जिससे वह शव कोई ओर नार्मल गोताखोर नहीं निकल पता और जिसका ये गैंग फायदा उढ़ाकर उनके रिस्तेदारो से मोती रकम वसूलकर शव को निकलकर उन्हें दे देते है ओर पानी के नीचे ही शव से उनके आभुषण, इतियादी निकाल लेते है |

Ads Middle of Post
Advertisements

Thumbnail
इसमें इन गोताखोरों के साथ मंदिर के पुजारी के भी मिले होने के लोगो को संदेह है | यहाँ पर लगभग 2 से 3 शव रोजाना निकाले जाते है | इसलिए विधान सभा लोनी के विधायक ने भी पत्र लिखकर गाजियाबाद के जिला अधिकारियो तक ये खबर को पहुंचाया | जिस की कॉपी साथ में है |

अब देखा जाता है कि अधिकारियो की नींद कब तक खुलती है या ये मौत का तांडव ऐसे ही चलता रहेगा |

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.