
सुनील शुक्ल
सत्यम् लाइव, 6 जुलाई 2020, दिल्ली।। सात समुन्द्रर पार से खबर आ रही है कि कोबिड-19 से मरने का खतरा 1 प्रतिशत से भी कम है विश्व स्वास्थ्य संगठन के 1300 वैज्ञानिकों ने ये निर्णय पिछले दो दिनों की बैठक मेंं लिया है कि वैश्विक महामारी के लगभग छह महीने बीतने के बाद डब्लूएचओ ने पहली बार आधिकारिक रूप से इंफेक्शन फैटेलिटी दर (आईएफआर) की घोषणा की है जो कि 0.60 बतायी गई है। यानी दुनिया भर में कोरोना से पीडित हुए व्यक्ति की संख्या के मात्र 0.6 प्रतिशत लोगों की जान जा सकती है। जबकि इसमें कोरोना संक्रमण रोगी तथा अज्ञात रोगी की संख्या भी शामिल की गयी है। दो दिन चली बैठक के बाद शनिवार को यह घोषणा की गई। कोरोना के पुष्ट मामलों में मरने वालों की संख्या से है।मृत्युदर के मामले में भारत चौथे नंबर परअमेरिका में 4.50, ब्राजील मेंं 4.07, पेरू मेें 3.48, भारत में 2.85, रूस मेें 1.49 की संख्या बताई है।
Leave a Reply