सत्यम् लाइव, 03 दिसंबर 2020, मुजफ्फरनगर: सक्षम जिला यूनिट मुजफ्फरनगर के तत्वधान में (सुभाष नगर मोहल्ला) दिव्यांग बच्चों के लिए परामर्श कैंप का आयोजन किया गया कैंप में विशेष शिक्षा, स्पीच थेरेपी, फिजियो थेरेपी व कान की मशीन फ्री में वित्रित की गई कैंप में 42 बच्चों ने हिस्सा लिया और विशेषज्ञों के द्वारा इसका लाभ लिया 4 बच्चों को कान की मशीन वित्रित की गई|
कैंप का उद्घाटन सक्षम जिला मुजफ्फरनगर के कार्यकारी अध्यक्ष श्री आनंगपाल सिंह ने किया समस्त अभिभावकों ने कैंप का पता चलने पर खुशी जाहिर की और भविष्य में ऐसी अपेक्षा की, कि आने वाले समय में भी इस प्रकार के कैंप लगनी चाहिए क्योंकि इस तरह के बच्चों के अभिभावकों को जागरूकता की बहुत कमी है जिससे जागरूक होकर हमें इसका बहुत बड़ा लाभ मिला और हम अपने बच्चों को जो विशेष पिक्चर के रूप में समझते थे|
वह न समझ कर हम आपको सामान्य बच्चे के बराबर ही मानने पर मजबूर है समस्त विशेषज्ञों ने बच्चे के विकास के लिए और बच्चे को समय-समय पर सरकार व संस्थाओं के द्वारा किस प्रकार का लाभ व योजना का फायदा होगा इस पर विशेष रूप से चर्चा की गई कैंप में मुख्य रूप से श्री आनंगपाल सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, मोहम्मद फरमान प्रमुख अस्थि विकलांग प्रकोष्ठ सक्षम मेरठ प्रांत, श्री उदित राज प्रमुख मानसिकता प्रकोष्ठ मेरठ प्रांत, अभय कुमार जिला कार्यालय प्रमुख आदि मौजूद थे|
संवाददाता
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.