सत्यम् लाइव, 16 अगस्त 2021, दिल्ली।। कहते हैं कि इतिहास स्वयं को पुनः दोहराता है तालिबान ने अफगान सरकार के आखिरी किले काबुल पर जीत हासिल कर ये सिद्ध कर दिया है कि 20 साल बाद ही परन्तु इतिहास ने पुनः अपने को दोहरा दिया। 2001 में अमेरिकी हमले के कारण तालिबानियों को काबुल छोड़कर भागना पड़ा था। काबुल के अमेरिकी दूतावास से झंडा हटा कर उनके समस्त कर्मचारियों को एयरपोर्ट पर पहुंचाया गया है जहां से वे अमेरिका वापस हो रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने 1,000 अतिरिक्त सैनिकों को अफगानिस्तान भेजने को कहा है जो अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित निकालने में मदद करेगें। दूतावास से अमेरिकी झंडा हटने तथा उनके लीडरशिप वाले राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर भागने को अमेरिका की हार भी कहा जा रहा है। अफगानिस्तान के न्यूज चैनल टोलो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया अफगानिस्तान में तालिबान की जीत के बीच राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply