दिल्‍ली मुख्‍यमंत्री का कल होगा कोरोना टेस्‍ट

0
1
Arvind 5614569 835x547 M

सत्‍यम् लाइव, 8 जून, 2020, दिल्‍ली।। दिल्‍ली केे मुख्‍यमंंत्री अरविन्‍द केजरीवाल को बुखार और गले में खराश की बीमारी हुई है अत: उन्‍होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मंगलवार को उनका कोरोना वायरस का टेस्‍ट लिया जायेगा। रविवार को आये बुखार आने के बाद सभी बैठकें रद्द कर दी गयी हैंं। रविवार को केजरीवाल ने सोमवार से यूपी, हरियाणा से जुडी सभी सीमाओं को खोल देने का एलान किया था साथ ही कहा था कि सिर्फ दिल्‍ली केे ही लोग दिल्‍ली के अस्‍पतालों में इलाज करा पायेगें जब कि अन्‍य शहर से आने वाले लोग केन्‍द्र सरकार द्वारा चलाये गये अस्‍पतालों में इलाज करा सकेगें। अभी तक राजधानी में 28936 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा 812 लोगों की संक्रमण के चलते जान चली गई है। दिल्ली सरकार ने कुछ दस्तावेजों की सूची तैयार की है, जिसके आधार पर आपको दिल्ली वाला मानकर इलाज किया जाएगा। इसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, बैंक पासबुक समेत लगभग वह सभी दस्तावेज शामिल हैं, जो कि बतौर एड्रेस प्रूफ या मतदान के समय मान्य होते है। इसमें बिजली और पानी का बिल भी शामिल है। सभी दस्तावेज दिल्ली के होने चाहिए। चारों तरफ से उनके लिये ईश्‍वर से प्रार्थना की जा रही है साथ ही सरिता सिंह ने भी ईश्‍वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि

Ads Middle of Post
Advertisements

सुनील शुक्‍ल 9717534480

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.