सत्यम् लाइव, 3 मई 2020, दिल्ली।। सोशल मीडिया पर एक मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की आज तक पर दिया गया साक्षात्कार की कडी लगातार शेयर की जा रही है कि उस टीवी स्क्रीन से लिये गये शर्ट में दिखाया जा रहा है कि मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना मात्र साधारण जुकाम बुखार है। परन्तु यहॉ भी वही किया गया है जो अब संदर्भ से अलग हटकर एक अंश मात्र लगातार दिखाया जा रहा है पूरे संदर्भ में मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना का डर अपने मन से निकालना होगा ये सामान्य सर्दी, बुख़ार, जुकाम जैसी बीमारी है। जाँच कराओ और जिसे हो जाए उससे भी भेदभाव मत करो। कहने का अर्थ बिल्कुल साफ है कि सबसे पहले हमें कोरोना का भय दिल से निकालना होगा। ये बात सच भी है। भय ही है जो कभी भी शरीर की आन्दुरूनी शक्ति को कमजोर कर देता है आपकी इम्यूनिटी को घटा देता है और जब आपके पास सकारात्मक विचार नहीं होगें तब तक कभी भी आत्मरक्षा का कार्य नहीं कर सकते हैं। ये व्यक्ति घृृृृृणा का पात्र कभी नहीं हो सकता है क्योंकि भारत में आयुर्वेद के अनुसार उत्तरायण काल में सूर्य देवता ही इस कार्य को कैसे सुरक्षित रखते हैं जिससे पूरा का पूरा भारतीय शास्त्र भरा पडा है। ज्योतिषाचार्य श्याम तिवारी के अनुसार सूर्य की प्रबलता उत्तरायण काल में, अगस्त तारा के साथ मिलकर किसी भी वायरस को समाप्त कर देता है।
उपसम्पादक सुनील शुक्ल
Leave a Reply