सत्यम् लाइव, 13 जुलाई 2021, उत्तर प्रदेश।। राहत आयुक्त के मुताबिक मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज, जालौन, बांदा, बलिया, हमीरपुर, कानपुर देहात, इटावा, कौशांबी, बांदा, फर्रुखाबाद, चित्रकूट, आगरा, चंदौली, गाजीपुर, बहराइच, गोरखपुर, सीतापुर, खीरी, शाहजहांपुर, गोंडा, अयोध्या व फतेहपुर सहित कुछ अन्य जिलों के लगभग 1171 गांव भी बाढ़ की चपेट में हैं।
सभी जगह पर कुल 1228 बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं। लगातार लंच पैकेट बाढ़ पीड़ितों में बांटे जा रहे हैं। बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 1992 नाव भी तैयार हैं जिससे जरूरत मन्द को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके। बचाव व राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, मिलेट्री और वायुसेना सहित पीएसी लगी हुई है। गंगा लगभग 7 स्थानों पर और जमुना लगभग 5 स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
सुनील शुक्ल