सीनियर सीटिजन को किराये में छूट नहीं मिलगी।
सत्यम् लाइव, 8 अप्रैल 2020 दिल्ली।। लॉकडाउन के चलते भारतीय इतिहास में पहली बार इतने लम्बे समय तक रेलवे भी बन्द रही अब 15 अप्रैल से लॉकडाउन खुलने की तैयारी में शताब्दी और राजधानी जैसी रेल सहित 46 रेलों में बुकिंग प्रारम्भ हो चुकी है। इसमें कितने नये नियम जोडे गये हैं अभी तक कोई अधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है इतना अवश्य है कि सीनियर सीटिजन को किराये में जो छूट मिलती थी वो समाप्त कर दी गयी है। 25 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक बन्द हुई रेलवेे में जैसे ही रिजर्वेश्नन प्रारम्भ हुुुुये हैं वैसे ही दो दिन के अन्दर 20 तारीख तक की सीटेंं रिजर्व हो चुकी हैं।
हम सबको ज्ञात है कि कोरोना महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन में मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर का परिचालन रोक दिया गया था। जिन रेल के चलाने की तैयारी है उसमें हावडा रांची शताब्दी एक्सप्रेस सहित हावडा नई दिल्ली राजधानी, सियालद-नई दिल्ली राजधानी, हावडा-मुम्बई मेल, हावडा कालका मेल, कोलकत्ता जम्मूतवी एक्सप्रेस, हावडा-देहरादून, हावडा-रांची शताब्दी, हावडा-रांंची शताब्दी एक्सप्रेस, हावडा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, हावडा-जोधपुर एक्सप्रेस, सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस, भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस की सूची जारी की गयी है।