सत्यम् लाइव, 11 मई 2021, दिल्ली।। दिल्ली सरकार ने पिछले मात्र 10 दिन में तैयार किया 500 ICU beds का अस्पताल करा दिये हैं जीटीवी के सामने रामलीला ग्राउण्ड की जगह जिस पर रामलीला हुआ करती थी उस पर ही लगभग 500 ICU beds तैयार कियेे जा रहे हैं। जिससे दिल्ली केे मरीजों को अपना इलाज कराने में आराम होगी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने ट्वीट करके बताया है। साथ ही आने वाली पीढी को सुविधा के लिये नयी योजना को क्रियान्वय किया गया है।
सुनील शुक्ल





















