सत्यम् लाइव, 10 अप्रैल 2021, दिल्ली।। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अधिकारियों की टीम के साथ लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में जायजा लेने पहुंचे। केजरीवाल ने एक बार फिर कोरोना के टीके और लॉकडाउन को लेकर कहा कि अभी हमारे पास सात से दस दिन के लिए वैक्सीन के पर्याप्त डोज हैं अगर हमें उचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए और आयु सीमा हटा दी जाए तो हम पूरी दिल्ली को दो-तीन महीने के अंदर ही टीका लगा सकते हैं।
चौथी लहर आने की बात भी कही। अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने की बात कही साथ ही कहा कि दिल्ली के लोगों को कोई तकलीफ़ नहीं होने देंगे। लॉकडाउन की संभावना को लेकर जब पूछा गया तो कहा कि दिल्ली में कोई लॉकडाउन नहीं लगेगा ये अवश्य हैै कि कुछ नयी पाबन्दियॉ लगाई जा सकती हैं परन्तु अभी तब लॉकडाउन की सम्भावना पर इन्कार किया।
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.