सत्यम् लाइव, 15 अप्रैल, 2021, नई दिल्ली : आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के भलस्वा डेरी के थानाध्यक्ष हरेंद्र सिंह बड़ी ही ईमानदारी और सजगता से नाइट कर्फ्यू का पालन करवाते हुए दिख रहे हैं । देखा गया की उन्होंने और उनके कर्मियों ने दो मास्क पहन रखा था। पूछने पर उन्होंने बतलाया की दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव जी का निर्देश है की सभी पुलिस कर्मचारी दो मास्क का उपयोग करें।
उनकी इस दिशा निर्देश को अमल में लाया गया है। देखा गया कि वह मुकुंदपुर चौक पर अपने अमले के साथ मौजूद थे तथा समय-समय पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे थे ।
उन्होंने बतलाया की उन की भरसक कोशिश है की रात्रि 10:00 बजे के बाद कोई भी सड़क पर सब्जी बेचता हुआ, फल बेचता हुआ या घूमता फिरता हुआ ना दिखे। इसके लिए रात्रि 9:30 से ही इलाके में लाउडस्पीकर के द्वारा वहां पर मौजूद दुकानदारों को हिदायत देनी शुरू कर दी जाती है। साथ ही बिना मास्क पहने हुए दुकानदार या राहगीरों का चालान भी किया जाता है। थानाध्यक्ष का मानना है कि अगर कड़ाई से नाइट कर्फ्यू का पालन करवाया जाए तो निश्चित तौर पर दिल्ली में कोरोना के मामले पर लगाम लगाई जा सकती है । अगर दिल्लीवासी नाइट कर्फ्यू का पालन सच्चे मन से करें और मास्क का उपयोग करें तथा सामाजिक दूरी बनाए रखें तो कोरोना के मामले में निश्चित तौर पर गिरावट देखने को मिलेगी।
सवाददाता- मनोज सिंह




















