सत्यम् लाइव, 20 फरवरी 2021, दिल्ली।। आज बंगाल की सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वदेशी प्रेरक प्रवक्ता राजीव दीक्षित जी के गुरू धर्मपाल जी के उस पुस्तक का नाम लिया जिस पर राजीव दीक्षित जी ने शिक्षा सम्बन्धी पूरा दस्तावेज का जिक्र किया जिस पर राजीव दीक्षित जी ने प्रेरक व्याख्यान देकर महात्मा गॉधी के सपने को पूरा करने का आग्रह आने वाली पीढी से किया है उसी प्रेरक व्याख्यान से भारत के अन्दर अब तक कई सारे गुरूकुल खोल चुके हैं परन्तु अभी भी वो शिक्षाा व्यवस्था चालू नहीं हो पायी है जो उस समय थी। परन्तुु समस्त राजीववादी लगातार इस विषय पर प्रसाररत हैं आज शायद फिर यही रणनीति के तहत पर महान गॉधीवदी धर्मपाल जी की याद राजनीति के गलियारे से सुनाई दी है।
सोशल मीडिया पर आज हर नवयुवक महर्षि राजीव दीक्षित से प्रेरणा लेकर कुछ देश केे लिये करने के उत्सुक है। मैं अपनी कलम से लगातार कहता रहा हूॅ कि राजीव दीक्षित को समझकर भारत की हर मुश्किल से आसानी से जनता ही समाप्त कर सकती है उसमें किसी भी प्रकार से बाहरी सहयोग की आवश्यकता नहीं है।
सुनील शुक्ल





















