सत्यम् लाइव, 19 मई 2021, दिल्ली।। चक्रवाती तूफान ने अपना रूख बदल लिया और अब वो राजस्थान के साथ ही उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार आज सुबह से कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो ही रही है। साथ ही हरियाणा में रूक रूककर बारिश हो ही रही है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के संपर्क में आने के कारण उत्तराखंड में बारिश होने का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा पश्चिमी राजस्थान में अगले 24 घंटे में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले तीन दिन बारिश का अनुमान है साथ ही 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर कुलदीप श्रीवास्तव के कथनानुसार महाराष्ट्र और गुजरात में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान ताउते का असर दिल्ली, राजस्थान में भी देखने को मिल रहा हैै ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 3 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश होगी।
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.