सत्यम् लाइव, 3 अक्टूबर 2020, दिल्ली।। स्पेन की राजधानी मैड्रिड में हजारों की भीड़ ने इकट्ठा होकर मास्क का विरोध किया। रविवार को प्रदर्शन करती ये भीड़ मास्क हटाने की मांग कर रही है। कोरोना संक्रमण के मामले में काफी ऊपर जा चुके स्पेन में मई से सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य हो चुका है। इसका हल्का-फुल्का विरोध पहले से ही हो रहा था, लेकिन 2 दिनों पहले पब्लिक में स्मोकिंग पर बैन के बाद लोग सीधे सड़कों पर उतर आए। उनके हाथों में बड़े-बड़े प्ले कार्ड्स थे, जिन पर श्लोग्न लिखेे थे, जैसे- वायरस का कोई अस्तित्व नहीं है, मास्क किल्स या हम डरे हुए नहीं हैं। प्रदर्शनकारियों में आम लोग नहीं, बल्कि कंस्पिरेसी थ्योरीज को बढ़ावा देने वाले लोग भी शामिल थे कुल मिलाकर ऐसे लोग मास्क के खिलाफ बोल रहे हैं जिन्हें लगता है कि कोरोना वायरस जैसी कोई चीज असल में है ही नहीं, बल्कि सरकारें झूठ बोल रही हैं। यूरोप, ब्रिटेन तथा एशिया के कई देश सहित इजराइल से भी ये खबर आ रही है कि जनता सडक पर उतरकर विरोध कर रही है।

अब भारत में भी 2 अक्टूबर को दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा बिहार से ऐसी खबरें आयीं है कि लोगोंं ने मास्क, वैक्सीन, लॉकडाउन सहित कोरोना वायरस को षडयंत्र बताकर झूठा साबित करने का कार्य प्रारम्भ हो चुका है आपको बता देें कि डॉ चौधरी ने जो पहले ही दिन से कोरोना का विराध किया था वाे अब पूरे देश में फैल रहा है गुजरात से लेकर सभी अन्य प्रदेशोें में घूमता गरीब आदमी ये सवाल करता नजर आ जायेगा कि सरकार पागल बना रही है। जब तक इस झूठ से पर्दा उठेगा तब बहुत लोग इसमें फंसेगें। हर दूसरा आदमी अपनी गरीबी के बारे में वयां करता हुआ नजर आता है और कहता है। ऐसी झूठी सरकार आज तक नहीं बनी।
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.