द्वारा सुनील शुक्ल
सत्यम् लाइव, 10 जुलाई, 2020 दिल्ली।। विकास दुबे के एनकाउंटर काेे लेकर उत्तर प्रदेश के भूतपर्व मुख्यमंत्री अभिलेश यादव ने आज कानपुर में गाडी पलटने को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि ये गाडी नहीं पलटी बल्कि राज खुलने के डर से सरकार के पलटने को बचाया गया है। कानपुर में किये गयेे विकास दुबे के एनकाउंटर पर इन्होंने से संवाद लिखे है। कानपुर पहुॅचने के बाद सुबह 9 बजे मिली संवाददाता दुर्गेश गुप्ता, श्याम नगर कानपुर की सूूचना के अनुसार पानी की बारिश बहुत तेज हो रही हैै और पूरी सडक भरी हुई है।
कल इसी बात को ट्वीट करते हुए लिखा था पहले सरकार साफ करे कि ये आत्मसमर्पण है या फिर गिरफ्तारी की गयी है। उसके मोबाईल की सीडीआर को सार्वजनिक करें जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड हो सके।