सरकार पलटने से बचाई गयी … अभिलेश यादव

0
0
Akhilesh. Hd 960x540 1

द्वारा सुनील शुक्‍ल

सत्‍यम् लाइव, 10 जुलाई, 2020 दिल्‍ली।। विकास दुबे के एनकाउंटर काेे लेकर उत्‍तर प्रदेश के भूतपर्व मुख्‍यमंत्री अभिलेश यादव ने आज कानपुर में गाडी पलटने को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि ये गाडी नहीं पलटी बल्कि राज खुलने के डर से सरकार के पलटने को बचाया गया है। कानपुर में किये गयेे विकास दुबे के एनकाउंटर पर इन्‍होंने से संवाद लिखे है। कानपुर पहुॅचने के बाद सुबह 9 बजे मिली संवाददाता दुर्गेश गुप्‍ता, श्‍याम नगर कानपुर की सूूचना के अनुसार पानी की बारिश बहुत तेज हो रही हैै और पूरी सडक भरी हुई है।

Ads Middle of Post
Advertisements

कल इसी बात को ट्वीट करते हुए लिखा था पहले सरकार साफ करे कि ये आत्‍मसमर्पण है या फिर गिरफ्तारी की गयी है। उसके मोबाईल की सीडीआर को सार्वजनिक करें जिससे सच्‍ची मिलीभगत का भंडाफोड हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.