सत्यम् लाइव, 20 अगस्त 2021, दिल्ली।। “एक ही संकल्प एक ही नारा, अश्वासन अब नहीं दोबारा।” जैसे कई श्लोग्न लिखकर चयनित शिक्षिकाएं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जिनका मामा कहा जाता है उनको राखी बॉधने पहुॅची और इस प्रदर्शन करने में स्वयं उन चयनित शिक्षिकाओं ने उठक-बैठक लगाई और साथ ही दण्डवती करती नजर आती हुई इन शिक्षिकाओं में एक शिक्षिका को देखा जा सकता है कि वो रोते हुए बेहोश हो गयी। इनकी मॉग सिर्फ इतनी सी है कि अब ज्वाइन कराया जाये। इसमें कोई शाक वाली बात नहींं कि कितने संघर्ष के बाद नौकरी पाकर अपने घर की स्थिति को ठीक कर सकने के ख्याब देखे होगें जो अभी तक पूरे नहीं हो सके हैं।
कमलनाथ ने ट्वीट किया, शिवराज जी, रक्षा बंधन के पावन पर्व के अवसर पर यह हज़ारों चयनित शिक्षक बहने आपको राखी बांधकर, उपहार में अपना नियुक्ति पत्र माँग रही है, इनकी आँखो से आँसू बह रहे है, ये अपना घर बार छोड़कर भाजपा कार्यालय के सामने सड़कों पर बैठी है ? इन बहनो के साथ न्याय कीजिये।
एक प्रदर्शनकारी महिला ने कहा, ‘‘हम चयनित शिक्षक हैं, लेकिन पिछले तीन साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं । हम सभी ने शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर ली है। हम नियुक्ति पत्र के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं । यह सरकार पिछले डेढ़ साल से दस्तावेजों का सत्यापन कर रही है।’’
सुनील शुक्ल
Leave a Reply