SHO (भलस्वा डेरी) अजय कुमार सिंह को उनके कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर किया गया सम्मानित !

सत्‍यम् लाइव, 5 जुलाई 2020, दिल्‍ली | SHO (भलस्वा डेरी) अजय कुमार सिंह को उनके कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्स में भलस्वा डेरी थाने में हवन और पूजा का अनुष्ठान किया गया | साथ ही थाने में आए हुए सभी सम्मानित लोगों के भोजन की भी व्यवस्था की गई।

इस अवसर पर कई NGO और सामाजिक संगठनों के तमाम अधिकारियों ने शिरकत की व सम्मान समारोह का भी आयोजन किया । भोजपुरी सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह नें शील्ड , गुलदस्ता, अंग वस्त्र व सम्मान पत्र देकर SHO साहब का सम्मान किया । इसी कड़ी में ACP स्वागत पाटील को भी फूल माला व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । ATO विक्रम सिंह चौहान को भी अंग वस्त्र, फूल माला व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

इसी कड़ी को जोड़ते हुए SI माधव, HC राजेश रघुवंशी, HC पंकज, HC पवन कुमार, कॉन्स्टेबल मोहित त्यागी, कॉन्स्टेबल कपिल बसोया, कॉन्स्टेबल बलजीत, कॉन्स्टेबल भुपेँदेर आदि को सम्मानित किया गया | लॉक डाउन के दौरान इन पुलिस के जवानों नें अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान मुकुंद पुर वासियों को दिया | जिसके स्वरूप इनको #कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया । SHO अजय कुमार सिंह ने अपने 2 साल के कार्यकाल के दौरान हुई कुछ खट्टी मीठी यादों को भी साझा किया व आश्वासन दिया कि भलस्वा डेयरी की जनता के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे व क्राइम पर लगातार अंकुश लगाते रहेंगे।

Ads Middle of Post
Advertisements

ये भी पढ़े : दिल्‍ली, छत्‍तीसगढ और मणिपुर भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष बदले

इस मौके पर नागेंद्र सिंह उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, अरुण भटनागर, रिजवान अंसारी, महासचिव डी एन चौहान, राम विवेक शाह, हृदयानंद, सचिव हेएम पाल सिसोदिया, संदीप मिश्रा, समीर, स्माइल अंसारी, अख्तर आलम आदि मौजूद थे।

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.