लॉकडाउन के बन्धक बने अब मिली थी घर जाने की प्रसन्नता, लगा बैठ मौत को गले।
सत्यम् लाइव, 6 मई, 2020, मथुरा।। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में, बीती रात एक सड़क हादसे में, मध्य प्रदेश छतरपुर जिले के छह लोग समेत गाडी चालक की जान चली गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते चालीस दिनों से, लाॅकडाउन के बीच फंसे मध्य प्रदेश छतरपुर के कुछ मजदूरों को जब यह बात पता चला कि भरतपुर रोड पर जाजन पटटी गांव के चैराहे से, एक बस छतरपुर के लिए जा रही है तो उन्होने एक तिपहिया किराये पर लेकर, बस पकड़े ने के लिए चल दिए । हाई-वे पुलिस के मुताबिक कि ऊमरी गांव के निकट तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने सामने से, आकर टैंम्पो को बुरी तरह से रौंद दिया। टैंम्पो में चालक सहित नौ व्यक्ति सवार थे जिनमें रामकिशन की पत्नी लक्ष्मी (35) व दो वर्ष की मोहनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जब कि आठ वर्ष की रुचि, शिवम (18), राजू (18), रोशनी (14) व चालक मदन मोहन (35) ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। कुल सात लोगो की मौत हो गई है। शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पत्रकार मंसूर आलम
Leave a Reply