सत्यम् लाइव, 1 जुलाई 2020, दिल्ली।। लगभग 20 दिन के बाद SHO अपने थाना भलस्वा डेरी पहुंचे । SHO अजय कुमार सिंह को, कोरोना हो गया था। आज लगभग 20 दिन के बाद वह अपने थाने आए । भोजपुरी सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह व उनके पदाधिकारियों ने पुष्प हार, अंग वस्त्र, ढोल से व ताली बजाकर अभिवादन किया।
वो प्रसन्न नजर आ रहे थे उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से लड़ने के लिए और अधिक जागरूक होने की जरूरत है । इस मौके पर उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, अरुण भटनागर, मोहम्मद रिजवान, महासचिव हृदानंद, राम विवेक, संदीप मिश्रा आदि मौजूद थे ।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply