सत्यम लाइव संवाददाता : पश्चिम विहार A2 ब्लॉक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
स्वर्गीय श्री प्रहलाद सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए एक आयोजन किया गया । स्वर्गीय पहलाद सिंह 77 वर्ष के थे और वह डिप्टी डायरेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे । सर्वप्रथम पूजा व हवन किया गया ।
विजय सिंह जोकि स्वर्गीय पहलाद सिंह के मंझले पुत्र हैं उन्होने सर्वप्रथम पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। फिर आए हुए लोगों ने पुष्प अर्पित करके स्वर्गीय प्रहलाद सिंह को श्रद्धांजलि दी । इसके बाद आए हुए लोगों ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया । भोजपुरी सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह ने भी पुष्प अर्पित किया और प्रशाद ग्रहण किया । इसी कड़ी में उपाध्यक्ष शैलेंद्र गौतम ने भी पुष्प अर्पित किया । दिल्ली पुलिस के कई अधिकारी भी पुष्प अर्पित करने में शामिल रहे । सब इंस्पेक्टर मनोज कटारिया नें भी पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी । आए हुए सभी लोगों ने दिल्ली सरकार के कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया । सामाजिक दूरी का भी पालन किया गया। विजय सिंह आईपीएस हैं और फिलहाल यह अंडमान निकोबार में सेवा दे रहे हैं । इससे पहले विजय सिंह दिल्ली पुलिस में उत्तर पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं ।
संवाददाता- मनोज सिंह
Leave a Reply