देहरादून: हिंदू परिवार पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने के मामले ने तूल पकड़ लिया। हिंदू संगठनों को इसकी भनक लगी तो रविवार शाम को पीड़ित को बरगलाने पहुंचे शख्स को पकड़कर नेहरू कॉलोनी चौकी ले आए। यहां काफी देर तक हंगामे की स्थिति रही। मामले में हिंदू परिवार ने पुलिस को जबरन धर्म परिवर्तन कराने की तहरीर दी। इंस्पेक्टर राजेश शाह ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, नेहरू कॉलोनी इलाके में रहने वाले हिंदू परिवार पर एक व्यक्ति काफी समय से ईसाई धर्म अपनाने को लेकर दबाव बना रहा था। परिवार का आरोप है कि उन्हें तरह-तरह के प्रलोभन भी दिए जा रहे थे, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे। रविवार को वह व्यक्ति उनके घर पर आया और फिर से धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा।
इधर, आसपास के लोगों के माध्यम से इसकी भनक हिंदू संगठनों को लगी तो बड़ी संख्या में लोग घर पर एकत्र हो गए। यहां मिले व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया और उसे लेकर नेहरू कॉलोनी चौकी पर पहुंचे। जहां प्रकरण को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि पकड़ा गया शख्स पूर्व में भी कुछ परिवारों को धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसा चुका है। पिछले साल भी इलाके में ऐसा ही एक मामला सामने आया था।
इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। देखा जा रहा है कि हकीकत में मामला क्या है। तहरीर के अनुसार जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply