हिंदी पत्रकारिता दिवस पर IFSMN ने किया गोष्ठी का आयोजन.

आज 30 मई 2017 हिंदी पत्रकारिता दिवस पर इंडियन फेडरेशन ऑफ़ स्माल एंड मीडियम न्यूज़पेपर्स (IFSMN ) द्वारा नारायण दत्त तिवारी भवन दीन दयाल उपाध्याय मार्ग नई दिल्ली पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे अनेक राज्यो से वरिष्ट पत्रकारो ने भाग लिया, जिसमें मुख्य रूप से केरल से IFSMN के नेशनल प्रेजिडेंट “पूर्वाचल सदाशिवन”, गुजरात से राष्ट्रीय महासचिव लक्ष्मण पटेल सीनियर वाईस प्रेजिडेंट ऍ0पी0 दास, राजस्थान से वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर मोदी,

दिल्ली से मेंबर कमेटी चेयरमैन रविन्द्र गुप्ता, राष्ट्रीय कोष अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम् इक़बाल, दिल्ली स्टेट प्रेसिडेंट सुरेंद्र जिंदल, दिल्ली सचिव योगेश कश्यप, पवन कश्यप, श्याम सूंदर, और कर्नाटक से कौंडले चन्नपा, तथा उत्तराखंड से चंद्र शेखर जोशी, (स्टेट प्रेजिडेंट उत्तराखंड), स्टेट कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, हरिद्वार से वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र जिंदल, काशीपुर से कैलाश चौधरी, हलद्वानी से प्रदीप फुटेला, सूरत से जिग्नेश जोशी, चितोड़ गढ से भजन जिज्ञासु, केरल से एन0के0 भाषी, दीपम, तमिलनाडु से यंग्गार, दिल्ली राज्य से बसंत कुमार पाल, हरपाल सिंह भाटिया, बुलंद शहर से शिव कुमार शर्मा के अलावा अनेक राज्यो से वरिष्ठ पत्रकारो ने मीटिंग में भाग लिया और अपने अपने विचार व्यक्त किये,

Ads Middle of Post
Advertisements

दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष सुरेंद्र जिंदल की अध्यक्ष्ता में पूरी दिल्ली यूनिट ने गोष्ठी में उपस्थित सभी पत्रकार और वरिष्ठ पत्रकार साथियो का फूल माला से स्वागत किया गया,

18813867_10203410319614526_4031932151635691631_n 18881854_1328657277216246_1020826849535561362_n 18814195_1328657497216224_1878516688277989810_n 18813439_1328657177216256_1073531021290961610_n 18813345_1328657340549573_7467713760670672845_n 18813210_1328656797216294_7136347854858524289_n 18767954_1328656717216302_8311450430019718930_n 18767784_1328657100549597_905074631914872955_n 18767540_1328656240549683_6460516294430508415_n 18767505_1328657573882883_6927008013512889191_n 18765859_1328657463882894_2694294154421486149_n 18765582_1328656283883012_7673480123170862860_n 18765580_1328657690549538_2485029600498246844_n 18740232_1328657050549602_6753131801390589356_n 18740007_1328657420549565_2144878562560853580_n 18739952_1328656513882989_1504716764967936452_n 18700316_1328657637216210_3708361013617969278_n 18700234_1328656987216275_2455720233114627883_n

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.