सत्यम् लाइव, 14 मई 2021, दिल्ली।। आज तडके जापान के हीशू द्वीप के पूर्वी तट पर सुबह 5.28 मिनट पर भूकम्प के तेज झटके महशूस किये गये जिसकी तीव्रता 6.0 मापी गयी। जान माल का खतरा नहीं बताया जा रहा है परन्तु इतना अवश्य कहा जा सकता है कि 6.0 रिऐक्टर का भूकम्प तबाही मचा सकता है। प्रशासन ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है। परन्तु फिर सतर्क रहने की बात अवश्य होती रहती है।
18 अप्रैल की भारी तबाही के बाद अभी सम्भल का मौका भी नहीं मिला था परन्तु ऊपर वाले का शुक्र है कि कोई बडी तबाही सुनने में नहीं आ रही हैै अन्यथा 18 अप्रैल को मियांगी क्षेत्र में आये भूकम्प का रिऐक्टर तो 5.8 ही था। जब कि चीन में कल दक्षिण पश्चिम के युन्नांत प्रांत में 4.7 रिएक्टर का भूकम्प आया था।
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.