
सत्यम् लाइव, बेलीपार गोरखपुर|| विश्वस्तरीय धराधाम परिवार प्रमुख डॉ सौरभ पाण्डेय डी. लिट् को निरन्तर मिल रहे सम्मान के क्रम में कल्कि फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा कल्कि गौरव से सम्मानित होने पर धराधाम परिवार एवम क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।डॉ सौरभ पाण्डेय को कल्कि गौरव सम्मान उनके द्वारा किये जा रहे अनोखे एवम रचनात्मक कार्य के लिए दिया गया है।ट्रस्ट के अध्यक्ष वरुण रस्तौगी द्वारा कल्कि गौरव सम्मान से डॉ सौरभ पाण्डेय को नवाजा गया है।

बिदित हो डॉ सौरभ पाण्डेय द्वारा बिगत दो दशक के से निरन्तर कौमी एकता,शिक्षा ,सेवा एवम सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के लिए चौपाल लगा कर आमजनमानस को जागरूक किया जा रहा है।जो अत्यंत सराहनीय है।डॉ सौरभ पाण्डेय के नेतृत्व में बनने वाला धराधाम विश्व के लिए अदुतीय स्थल होगा जहां पर एक ही चारदीवारी में विश्व के सभी धर्मों के धर्म स्थल का निर्माण होना है।जिसे देखकर लोगो के मन मे सभी धर्मों के प्रति आदर एवम मानवता की अलख जागेगी।धराधाम से निकलने वाला मानवता,शांति ,सद्भावना एवम धार्मिक एकता का संदेश पूरे विश्व मे गूँजेगी और सभी को धराधाम के विचारों से अवगत कराएगी।इसके पूर्व भी इन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके है।
डॉ सौरभ को कल्कि गौरव सम्मान से सम्मानित होने पर धराधाम के निदेशक सूर्यप्रकाश पाण्डेय,रत्नाकर तिवारी,डॉ सतीशचंद्र शुक्ला,डॉ रत्नेश कुमार पाण्डेय, त्रियोगी नारायण पाण्डेय,राजा भाऊ सेठ,आशुतोष शुक्ला,डॉ एहसान अहमद,पंडित मणिधर पाण्डेय, सोमनाथ पाण्डेय, केशव प्रसाद श्रीवास्तव, कृपाशंकर राय, मनोज यादव,गौतम पाण्डेय, डॉ संजय पाण्डेय,मोहम्मद जावेद, वालिस ,गुरु आदि बधाई दी है।
Leave a Reply