सत्यम् लाइव, 23 फरवरी 2021, दिल्ली : मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने शकूरपुर इलाके से एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। महिला का नाम उर्मिला हसदा है व उम्र 48 साल के आस पास बताई जा रही है। यह प्लेसमेंट एजेंसी चलाती थी उसकी आड़ में यह झारखंड से नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर लेकर आती थी और उन्हें यहां पर ऊंचे दामों में रहीश परिवारो को नौकरानी के रूप में बेच देती थी । मामला 2014 में थाना मुखर्जी नगर में प्रकाश में आया जब उर्मिला हसदा के खिलाफ एक लड़की ने मुकदमा करवाया । मुखर्जी नगर थाना पुलिस उसकी तलाश में थी परंतु पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी।
एस. एच. ओ. करन सिंह राणा के ऊपर इसे खोजने का दबाव था। इस बाबत एस.एच.ओ. करन सिंह राणा ने हवलदार जयप्रकाश, सिपाही महेश और सिपाही पवन की एक टीम बनाई जिसमें की हवलदार जयप्रकाश को एक गुप्त सूचना मिली की उर्मिला शकूरपुर में छुपी हुई है । तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरी टीम वहाँ पहुंची और इस शातिर तस्कर को धर दबोचा गया। पुलिस जांच में जुटी हुई हैं कि ओर कितनी नाबालिगों को इसके द्वारा बेचा गया है फिलहाल उर्मिला को जेल भेज दिया गया है ।




















