गिर गए सोने के वायदा भाव, चांदी में भी आई गिरावट…

Gold Silver Rate Gold Silver Price Rebounded Again 730X365

सत्‍यम् लाइव, 22 दिसम्बर 2020, दिल्ली : सोने-चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में मंगलवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने का भाव मंगलवार सुबह 0.25 फीसद या 126 रुपये की गिरावट के साथ 50,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर भी सोने के वायदा और हाजिर दोनों भाव मंगलवार सुबह गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखाई दिए।

सोने के साथ ही चांदी की भी घरेलू वायदा कीमत में मंगलवार सुबह गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर मंगलवार सुबह पांच मार्च, 2021 वायदा की चांदी का भाव 0.68 फीसद या 438 रुपये की गिरावट के साथ 68,580 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा वैश्विक बाजार में भी मंगलवार सुबह चांदी की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

ये भी पढ़े : ग्रेटर नोएडा में हैरान करने वाला मामला, सातवीं कक्षा के छात्र ने 12वीं के छात्र पर लगाया शोषण का आरोप |

वैश्विक स्तर पर मंगलवार सुबह सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.12 फीसद या 2.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1,880.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.06 फीसद या 1.11 डॉलर की गिरावट के साथ 1,875.78 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

Ads Middle of Post
Advertisements
20 1597267666

वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमत

वैश्विक स्तर पर मंगलवार सुबह चांदी की भी वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में गिरावट देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर मार्च, 2021 वायदा की चांदी का भाव 0.20 फीसद या 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ 26.33 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा इस समय चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.78 फीसद या 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 25.96 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

सीमा (संवाददाता)

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.