सत्यम् लाइव, 1 फरवरी 2021, दिल्ली।। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा स्वास्थ पर 2020-2021 का बजट प्रस्ताव 6 स्तंभों पर आधारित है, बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश 137 फीसद बढ़ा है जो हमारे पिछले साल के बजट अनुमानों से 2.47 गुना अधिक है। 1 स्वास्थ्य और कल्याण, 2 भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर ), 3 अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, 4 मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना । (शिक्षा में निवेश), 5 नववर्तन और अनुंसधान एवं विकास, 6 न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन
- 11 राज्यों में सभी जिले में एकीकृत लोक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं और 3382 ब्लॉक लोक स्वास्थ्य इकाइयां स्थापित किया जाएगा।
- 17 नई लोक स्वास्थ्य इकाइयों को चालू किया जाएगा और 33 मौजूदा लोक स्वास्थ्य इकाइयां को प्रवेश बिंदुओं पर सुदृढ़ किया जाएगा जो 32 विमानपत्तनम, 11 बंदरगाह और 7 लैंड क्रासिंग पर हैं।
- 17,788 ग्रामीण और 11,024 शहरी स्वास्थ्य और वैलनेस केंद्र को स्थापित किया जाएगा
- राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), इसके पांच क्षेत्रीय शाखाओं और 20 महानगर स्वास्थ्य निगरानी इकाइयां को सुदृढ़ किया जाएगा।
- 602 जिलों और 12 केद्रीय संस्थान में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लाक स्थापित किया जाएगा।
- 15 स्वास्थ्य आपातकालीन आपरेशन को और 2 मोबाइल अस्पताल केंद्र स्थापित किया जाएगा।
- एकीकृत स्वास्थ्य सूचना पोर्टल का सभी राज्यों /संघ राज्यों में विस्तार ताकिसभी लोक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं को जोड़ा जाएगा।
- वन हेल्थ, जो डब्लूएचओ दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय अनुसंधान प्लेटफार्म हैं, के लिए एक राष्ट्रीय संस्थान, 9 बायो- सेफ्टी लेवल तीन प्रयोगशालाएं और विषाणु विज्ञान के लिए 4 क्षेत्रीय राष्ट्रीय संस्थानों की स्थापना की जाएगी।
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.