
सत्यम् लाइव, 7 अप्रैल 2021, दिल्ली।। रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने इस मुद्दे को लेकर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि उत्तर प्रदेश मेें अभिव्यक्ति की आजादी का पतन, नैतिक मूल्यों का पतन, सरकारी तंत्रों का पतन, मै अपनी ऑखों से देख रहा हॅॅूू अत: आप से विन्रम निवेदन है कि उत्तर प्रदेश की ऐसी दुरूप्रयोग नहीं देख सकता हॅू निवेदन के साथ लिखा है अपने विचारों की अभिव्यक्ति करने की स्वतंत्रता जो प्राप्त थी वो समाप्त हो गयी है।
श्री सिंह साहब ने कहा कि प्रत्यक्ष को भी प्रमाण की आवश्यक्ता पड़ने लगी है। आज उत्तर प्रदेश में सच बोलना और सच लिखना दोनों ही किसी अपराध से कम नहीं है। मीडिया तो पूरी तरह से बंधक है छात्र प्रदर्शन करने से डरते हैं गरीब जनता पर सरकारी अधिकारी द्वारा अत्याचार पराकाष्ठा पर है। रिटायर्ड आईएएस ने आरोप लगाया है कि यूपी में आज जो भी हो रहा है, वो अघोषित आपातकाल है, तानाशाही है, तुगलकी राज है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply