सत्यम् लाइव, 7 जून 2021, दिल्ली।। दोपहर दो बजे PMO India ट्वीट करता है- ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 7 जून शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे।’ कोरोना के समय प्रधानमंत्री का देश के नाम ये नौवां संबोधन था 18 साल से बड़े सभी लोगों को 21 जून से केंद्र सरकार मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन देगी। राज्यों को अब इसके लिए कुछ भी खर्च नहीं करना है। देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को दिवाली तक मुफ्त राशन दिया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 100 वर्षो में इतनी बडी महामारी नहीं आयी। आज अपने ही पीठ थपथपाते हुए ऑक्सीजन और दवा जुटाई, सवा साल में ही नया हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा कराने का श्रेय लिया। साथ प्रधानमंत्री ने कहा जब से भारत में वैक्सीन पर काम शुरू हुआ है तभी से कुछ लोगों ने ऐसी बातें कहीं, जिससे आम लोगों के मन में शंका पैदा हुई। वैक्सीन निर्माताओं का हौसला पस्त करने की कोशिश हुई। इन्हें भी देश देख रहा है। जो लोग अफवाहें फैला रहे हैं। वो भोले-.भाले, भाई-.बहनों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मैं अनुरोध करता हूं कि वैक्सीन को लेकर जागरूकता बढ़ाने में सहयोग करें। अन्त में कहा कि हमें सावधान रहना है और बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करते रहना है। हम जंग जीतेंगे। भारत कोरोना से जीतेगा।
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.