सत्यम् लाइव, 13 अगस्त 2020, दिल्ली।। डॉ. विश्व स्वरूप चौधरी और डॉ. तरूण कोठारी केवल तरफ कोरोना के कारण जहॉ व्यक्ति डरा सहमा सा हुआ है वहीं डॉ. चौधरी लगातार लोगों का भय समाप्त करने का काम कर रहे हैं अभी तक तो अकेले ही डॉ. चौधरी ने सारी समस्याओं का सामना करते हुए मरीजों को सच बताने का प्रयास किया है
अब डॉ. तरूण कोठारी के साथ मिलकर 15 अगस्त को मास्क जलाओ आजादी पाओ का एलान कर दिया हैै ये वीडियाेे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दोनों ही डॉ. एक साथ मास्क जलाते हुए सभी से अनुरोध कर रहे हैं कि मास्क जलाकर 15 अगस्त को सभी लोग उसका वीडियों वायरल करो।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply