सत्यम् लाइव, 22 अगस्त 2020, दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल्द ही होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने के लिए दिशा निर्देश जारी होगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स के हिसाब से दिल्ली में होटल खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दिल्ली के साप्ताहिक बाजार भी शुरू किए जाएंगे। क्योंंकि कोरोना से संंक्रमित केस कम हो रहे हैैै। जैन ने बताया कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 1,250 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। ताेे वहीं दिल्ली में 24 घंटे में 1,082 लोग रिकवर हुए हैं और 13 मौतें दर्ज की गई हैं। दिल्ली में कुल 11,426 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने कहा कि हम मृत्यु दर को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में फैसला लिया गया था कि अनलॉक 3 के तहत होटल खोले जाएंगे, लेेेकिन साप्ताहिक बाजारों को ट्रायल बेसिस पर खोला जाएगा, हालांकि बैठक में जिम खोलने की अनुमति नहीं दी गई थी।
मंसूर आलम