सत्यम् लाइव, 22 सितम्बर,2020, दिल्ली।। आउटर नॉर्थ दिल्ली के थाना भलस्वा डेरी के अंतर्गत मुकुंदपुर मेन चौक पर आने के लिए जो पुलिया है उस पुलिया को रेहड़ी पटरी वालों ने अवैध रूप से अपने कब्जे में ले लिया है। तत्कालीन एसएचओ अजय कुमार सिंह ने पटरी वालों को यहां से जनता की आवाज पर हटवा दिया था परंतु देखने को यह मिल रहा है की जब से उनका तबादला हुआ है और नए एस.एच.ओ. सिकंदर रॉय आए हैं उनका कोई ध्यान इस ओर नहीं है। जनता त्रस्त है सुबह निकलने पर जाम मिलता है और शाम को आने पर जाम मिलता है। एसएचओ से इस बारे में कई बार मुकुंद पुर वासी मिल चुके हैं परंतु नतीजा शून्य रहा। आखिर क्या वजह है इन पटरी वालों का जो कि आउटर रिंग रोड को जाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ? क्या पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से यह हो रहा है ? मुकुंद पुर वासियो का यह मानना है की जब से एसएचओ सिकंदर राय आए हैं तब से शराब तस्करी, वेश्यावृत्ति, सट्टेबाजी, अवैध कब्जा चााहे वह जमीन का हो या रोड का बढ़ गया है। शराब माफियाओं का हौसला बुलंद हो गया है अपराधी सरेआम बंदूक की नोक पर किसी भी सुनार को लूट लेते हैं और पुलिस के हाथ खाली रहते हैं। पता चला है की थाने के एक कर्मचारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बतलाया की सिकंदर राय एटीओ से जूनियर है परंतु फिर भी उन्हें एस एच ओ लगाया गया। तजुर्बा बहुत मायने रखता है। यही कारण है कि भू मफियाओं का और अपराधियों का हौसला बुलंद है। मुकंद पुर वासि अखबार के माध्यम से यह बतलाना चाह रहें हैं की अगर जाम से एक हफ्ते में निजात नहीं मिली और अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो मुकंद पुर चौक पर चक्का जाम किया जाएगा व पुलिस के खिलाफ नारे बाजी की जाएगी ताकि आला अधिकारियों की नींद खुल सके और उनके हिदायत से जाम मुक्त मुकंद पुर बन सकें।