सत्यम् लाइव, 13 अप्रैैल 2021, दिल्ली।। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष ने मंगलवार को वैक्सीन की पहली डोज ली इसके लिए उन्होने दिल्ली-यूपी बॉर्डर के पास वाला अस्पताल चुना। राकेश टिकैत मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे कौशांबी के यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पहुंचकर पहली डोज ली गई। पिछले महीने ने गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत ने कहा था कि आंदोलन स्थल पर किसानों का टीकाकरण किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा था कि आंदोलन स्थलों पर जो लोग बैठे हैं उनको भी वैक्सीन लगाई जाए। आंदोलन स्थलों पर हम शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। धरना स्थल पर आने जाने वाले किसानों को वैक्सीन लगाई जाए, मैं भी टीका लगवाऊंगा।
सुनील शुक्ल




















