सत्यम् लाइव, 4 अप्रैल 2020, दिल्ली || आज दिल्ली में भलस्वा डेरी थाना को एस. एच. ओ. श्री अजय कुमार सिंह के आहवान पर तमाम थाना और थाने के आस-पास के इलाके को corona के प्रकोप से बचाने के लिए सेनेटाइज़ किया गया। इसमें देखा गया कि एस. एच. ओ. श्री अजय कुमार सिंह नें विशेष तौर पर महिला ऑफीसर रूम के साथ-साथ, रेस्ट रूम को, अपने ऑफिस को, रीडर रूम को ,कोत को, माल खाने को, डी.ओ रूम को, रिकॉर्ड रूम को, ए.सी.पी साहब के ऑफिस को तथा तमाम आई ओ. के रूम को व सबसे महत्वपूर्ण शौचालय को भी सेनेटाइज़ करवाया गया ।
अत्याधिक महत्वपूर्ण बात यह बात रही कि थाने के गेट को भी सैनिटाइज कराया गया। एस. एच. ओ. साहब ने लगातार 2 दिन तक निगम पार्षद से संपर्क बनाने के बाद आज दिनांक 4 अप्रैल 2020 को इलाके के निगम पार्षद के साथ सेनेटाइज़ेशन के कार्य कराया गया । एस. एच. ओ. साहब ने इलाके के पॉकेट को भी सेनेटाइज़ करवाया । इस सेनेटाइज़ेशन के कार्य में एस. एच. ओ. साहब के साथ साथ अन्य पुलिस कर्मी और इलाके के निगम पार्षद और भोजपुरी सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
Leave a Reply