दिल्‍ली में, शराब की 66 प्राइवेट दुकानें सेवारत

वैसे तो भैरव बाबा का दिन रविवार को कहा जाता है परन्‍तु दिल्‍ली की 66 प्राइवेट दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। सभी प्राइवेट दुकानेंं को ऑड-ईवन के आधार पर खोली जायेगीं।

सत्‍यम् लाइव 23 मई 2020, दिल्‍ली।। वैसे तो भैरव बाबा का दिन रविवार को कहा जाता है परन्‍तु शनिवार से ही दिल्‍ली की 66 प्राइवेट दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। अभी तक किसी विपक्षी पार्टी ने इसकी निन्‍दा नहीं की है और न ही शनि देव की नारजगी पर कही से कोई खबर आयी अब जब सब सामान्‍य है तो ये आदेश बता दें कि देश की राजधानी दिल्‍ली के लिये है साथ ही मॉल की शराब की दुकानें को अभी खोलने का आदेश जारी नहीं किया गया है। दिल्ली में 864 शराब की दुकानें हैं, जिनमें से 475 सरकारी हैं. वहीं 389 निजी दुकानें हैं, इनमें से 150 मॉल में स्थित हैं और उन्हें 31 मई तक खोले जाने की अनुमति दी जा सकती है। साथ ही सोशल डिस्‍टेसिंग के नियमों सहित मास्‍क अनिवार्य रूप से लगा होना चाहिए। शुक्रवार को जिन प्राइवेट 66 प्राइवेट दुकानों (एल-7 और एल-9) को खोलने की अनुमति प्रदान की गयी है को खोलने की इजाजत दी है वो सभी प्राइवेट दुकानेंं को ऑड-ईवन के आधार पर खोली जायेगीं। आधी दुकानें एक दिन और आधी दुकानें दूसरे दिन खुलेंगी। प्राइवेट दुकानें भी सुबह 9 से शाम 6:30 बजे तक खोली जाएंगी। आबकारी विभाग ने यह साफ कर दिया है कि अगर आने वाले दिनों में इनमें से कोई भी दुकान कंटेनमेंट जोन के दायरे में आ जाती है तो दुकान को तुरंत बंद कर दिया जाएगा। दरअसल दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन फिर से बढ़ रहे हैं और कंटेनमेंट जोन में दुकानें खोलने की अनुमति नहीं है और यदि वो दुकान खोली जायेगी तो उसका लाइसेन्‍स तुरन्‍त कैन्सिल कर दिया जायेगा। हर दुकान केे बाहर गार्ड तैनात किये जायेगें जो लाइन में सोशल डिस्टिेेसिंग को बनाये रखने का काम करेगें। दो दुकानें एक साथ होने पर दोनों दुकानें एक ही दिन खुलेगीं।

Ads Middle of Post
Advertisements

पत्रकार मंसूर आलम

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.