चलते टेम्‍पो में बीएससी की छात्रा से रेप, टीचर्स ने बचाई जान|

12

सत्‍यम् लाइव, 24 दिसम्बर 2020, दिल्ली : यूपी के एटा में समाज को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया गया. यहां एक चलते टेम्पो में कुछ लड़कों द्वारा बीएससी की छात्रा के साथ रेप किया गया. घटना के बाद पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है|

दरअसल, इस पूरी घटना के तहत थाना बागवाला के अंतर्गत बुधवार सुबह रेप पीड़िता घर से कॉलेज के लिए निकली थी. कॉलेज जाने के लिए उसने टेम्पो पकड़ा. उस टेम्‍पो में उसके साथ की कुछ छात्राएं भी थीं |

Depositphotos 59945017 Stock Video Domestic Violence Man Abusing Of

कॉलेज के सामने सभी छात्राएं उतर गईं. जब तक यह छात्रा टेम्‍पो से उतरती, तब तक टेम्‍पो वाले ने गाड़ी आगे बढ़ा दी. उसके साथ एक और लड़का भी था. पहले से मौजूद लड़के ने चलते टेम्पू में छात्रा के साथ दुष्कर्म किया |

तब तक कॉलेज के सामने उतरी छात्राओं ने इस बात की जानकारी अपने टीचरों को दे दी. उसके बाद सभी ने उस टेम्‍पो का पीछा किया और करीब 5 किमी आगे जाकर टेम्‍पो वाले को पकड़ लिया|

Ads Middle of Post
Advertisements

ये भी पढ़े: यूपीपीएससी जीआईसी व्याख्याता भर्ती

वहां से लहूलुहान हालत में छात्रा को हॉस्‍प‍िटल भेजा गया और दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर रेप के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |

सीमा (संवाददाता)

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.