वॉइस ऑफ़ वुमन फाउंडेशन ने की महिलाओ को सशक्त करने के पहल !

सत्यम् लाइव, 24 अगस्त 2021, दिल्ली: वॉइस ऑफ़ वुमन फाउंडेशन ने निर्धन और असहाय महिलाओं को स्थाई रोजगार देने के लिए एक ठोस परियोजना की शुरुआत की। फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती वंदना सूरी ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि हमारी संस्था ने गरीब और साधनहीन महिलाओं, जो कोई भी काम करने में निपुर्ण हैं, लेकिन पैसा न होने की वजह से अपना काम नहीं कर पा रही हैं, कच्चा सामान देगी और उनके द्वारा बनाए गए सामान को खरीदेगी, उसे घर घर जाकर बेचने का प्रबंध करेगी। इस प्रकार ये महिलाएं आत्म निर्भर हो सकेंगी और अपने परिवार का पोषण कर सकेंगी।

Voice of Women Foundation took initiatives to empower women!
#Voice Of Woman Foundation Team

इस परियजना में फिलहाल धूपबत्ती, अग्रबत्ती, नहाने का हर्बल साबुन, फेसमास्क, सेनेटरी पैड, हैंडबैग , पर्स आदि का निर्माण और बिक्री आज से शुरू हो गई है। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपना भरपूर सहयोग दें ताकि इन बेसहारा लोगों को दो टाइम की रोटी मिल सके और वे सम्मान के साथ जीवन बसर कर सकें।

Ads Middle of Post
Advertisements

इस अवसर पर दीपा नागपाल, शशि बाला गुप्ता, बबली, तुलसी अग्रवाल, सुनीता गौतम, ममता शर्मा, सीमा, शालू मालिक समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संवाददाता- डॉ. कमल गुरनानी

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.