सत्यम् लाइव, 6 सितम्बर 2020, दिल्ली।। सोशल मीडिया केे द्वारा लगातार शेयर की जा रही है जो तस्वीरें वो पहले कोरोना को लेकर जनता ने थाली पीटी थी परन्तु वक्त ने अपनी करवट लेे ली है तो अब 5 सितम्बर, 5 मिनट, 5 बजे… पूरे देश के बेरोजगारों ने थाली पीटी और सरकार से कहा कि रोजगार दो या स्वयं बेरोजगार हो जाओ। इसी ही खबर इलाहाबाद, बनारस सहित पूरे उत्तर प्रदेश से लगातार लगातार सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। कुछ जगह से तो प्रतियोगी छात्रों ने कहा, सरकार को उसी की भाषा में हम जवाब देंगे जिसे वह समझती है। इन थालियों की आवाज़ से भी नहीं जागेगी सरकार तो सड़को पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। हमें हमारा हक चाहिए।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को डिस्लाइक करने को लेकर इन्हीं प्रतियोगी छात्रोंं ने रिकार्ड बना दिया था। अब इन्हीं छात्रों ने ताली-थाली पीटकर पार्टी केे कार्यकर्त्ता की नींद उडा दी है। ताली थाली पिटने के बाद अब सरकार को रेलवे परीक्षाओं का ऐलान करना पड़ गया। परन्तु अब इस बात को लेकर भारतीय रेलवे के कर्मचारी कह रहे हैं कि नीजिकरण की तरफ बढते रेलवे के कदम क्या प्राइवेेट नौकरी देगें। 5 सितंबर को सोशल मीडिया ऐसे वीडियो और पोस्ट से भरा रहा पडा हैं जिनमें नौकरी के लिये प्रतिक्षारत परीक्षार्थियों ने शाम 5 सितम्बर को 5 बजे, 5 मिनट के लिए थाली पीटी।
सुनील शुक्ल 9717534480
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.