नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी जिले में बांसिवाला शॉप के बाहर तैनात एक सुरक्षा गार्ड पर हमला कर लूट की कोशिश करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने मात्र तीन दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने तकनीकी निगरानी और मानवीय स्रोतों की मदद से उनकी पहचान सुनिश्चित करते हुए उन्हें दबोच लिया। बरामदगी में वारदात में शामिल हथियारों के साथ एक कार भी मिली है।
घटना: देर रात दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश, रोकने पर हमला
8 नवंबर की रात लगभग 1:40 बजे दक्षिण रोहिणी थाना क्षेत्र स्थित विश्राम चौक पर एक केस दर्ज हुआ, जब बांसिवाला शॉप में ड्यूटी पर मौजूद एक सुरक्षा गार्ड पर तीन बदमाशों ने हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार, तीनों युवक कार में आए थे और दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे।
गार्ड ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो एक आरोपित ने चाकू से वार कर दिया। हमले के बाद तीनों आरोपित कार में बैठकर फरार हो गए।
गार्ड को तत्काल अस्पताल ले जाया गया और उसके बयान पर FIR संख्या 440/2025 दर्ज की गई।
तेज और संगठित जांच
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए ACP रोहिणी अतुल सूद के निर्देशन में सब-डिविजन रोहिणी की संयुक्त टीम का गठन किया गया। जांच का नेतृत्व SHO दक्षिण रोहिणी इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर सिंह कर रहे थे।
पुलिस टीम में दक्षिण रोहिणी, विजय विहार और उत्तरी रोहिणी थानों के अधिकारी शामिल थे।
पुलिस ने निम्नलिखित पर गहन विश्लेषण किया:
-
CCTV फुटेज
-
कॉल डिटेल रिकॉर्ड
-
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस
-
लोकल ह्यूमन इंटेलिजेंस
इन सभी स्रोतों से जुटाए गए इनपुट के आधार पर तीनों संदिग्धों की पहचान की पुष्टि की गई।
72 घंटे में तीनों आरोपित गिरफ्तार
तकनीकी जांच और लगातार तलाश के बाद पुलिस ने तीनों को तीन दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपित:
-
जाहिद उर्फ हसन उर्फ बाबू (27 वर्ष)
-
मूल निवासी: अरवल, बिहार
-
पहले से 7 मुकदमों में शामिल (चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट)
-
-
सत्यभान (25 वर्ष)
-
निवासी: मथुरा, उत्तर प्रदेश
-
दो मामलों में पूर्व में गिरफ्तार (लूट और आर्म्स एक्ट)
-
-
लक्षय उर्फ लूथरा (30 वर्ष)
-
निवासी: महावीर नगर, दिल्ली
-
दो मामलों में शामिल (जाली नोट और धोखाधड़ी)
-
पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपित पहले से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं और रात में दुकानों को निशाना बनाते थे।
वारदात में इस्तेमाल सामग्री बरामद
आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने निम्नलिखित सामान बरामद किया:
-
वारदात में इस्तेमाल एक चाकू
-
एक स्क्रूड्राइवर
-
एक पॉकर (आइस ब्रेकर)
-
सफेद रंग की स्विफ्ट डिज़ायर कार (HR-55-AE-8761)
पुलिस का कहना है कि आरोपित कार का इस्तेमाल छिपकर दुकानों को निशाना बनाने के लिए करते थे।
अधिकारी का बयान
रोहिणी जिला DCP राजीव रंजन ने बताया कि ऑपरेशन ‘पराक्रम’ के तहत संगठित अपराध, चोरी और हिंसक घटनाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने टीम की चुस्ती और पेशेवर तरीके को सराहा।
मुख्य बिंदु (Bullet Points)
-
सुरक्षा गार्ड पर हमला कर लूट की कोशिश, एक आरोपी ने चाकू से वार किया
-
तीनों आरोपित 72 घंटों में गिरफ्तार
-
CCTV और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पहचान
-
हथियार और वारदात में इस्तेमाल कार बरामद
-
तीनों पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज
तेज पुलिस कार्रवाई ने न केवल इस मामले को जल्दी सुलझाया, बल्कि इलाके में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने में भी अहम भूमिका निभाई। पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है और यह पता लगा रही है कि क्या आरोपित अन्य वारदातों में भी शामिल रहे हैं।





















