शिवानी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बसंत पंचमी का आयोजन !

सत्यम् लाइव, 16 फरवरी 2021, नोएडा || बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आज शिवानी वेलफेयर फाउंडेशन(चैरिटेबल ट्रस्ट) की तरफ से गांव बिसरख मै बिसरख-धाम (रावण जन्म स्थली) ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बैग वितरण का आयोजन किया गया । सभी बच्चों को स्कूल बैग बांटे गए और पुस्तकें दी गई जिससे कि बच्चों की शिक्षा सुचारू रूप से जारी रहे और उनको प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर शिवानी वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से एक छोटी सी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उसके बाद सभी को मां सरस्वती की पूजा का प्रसाद दिया गया। शिवानी वेलफेयर फाउंडेशन (चैरिटेबल ट्रस्ट) इसके माध्यम से इसकी फाउंडर श्रीमती शालिनी सदावर्ती जी ने इस क्षेत्र में गरीब बच्चों को इकट्ठा करके उनके मन में शिक्षा के प्रति एक अलख जगा दी है। नित्य प्रतिदिन यहां पर पढ़ने वाले बच्चे बहुत ही उत्साह से यहां पर आते हैं और शिक्षा ग्रहण करके जाते हैं। यहां पर शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और जीवन में कैसे मर्यादित रहा जाए, यह भी सिखाया जाता है।

यहां पर सिर्फ शिक्षा के लिए नहीं बच्चों को बुलाया जाता, इसके अलावा खेलकूद एवं मनोरंजन और तकनीकी शिक्षा के विषय में भी यहां ज्ञान दिया जाता है।यहां पर कोरोना काल में भी ट्रस्ट के माध्यम से सेवाएं दी गई हैं। नित्य प्रतिदिन बच्चों को कुछ ना कुछ खाने पीने के लिए आहार दिया जाता है और समय-समय पर बच्चों को कपड़ों का भी वितरण किया जाता है। इसके अलावा ट्रस्ट समाज में शिक्षा के क्षेत्र में सभी को जागरूक करने में लगा हुआ है,

Ads Middle of Post
Advertisements

इस अभियान में उनके साथ धीरे-धीरे लोग जुड़ रहे हैं और इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। यह एक ऐसी अलख है जो शालिनी सदावर्ती जी ने जगाई है और इसके प्रति सभी का ध्यान आकर्षित किया है। वह बड़े ही शालीनता से अपने विषय को रखती हैं और इस विषय पर बहुत गंभीरता से अपने विचारों को समझा पाती हैं और दिन रात एक कर के वह इस मिशन में लगी हुई हैं।

अभी वह खुद ही सब व्यवस्था करती हैं और एक सशक्त महिला के तौर पर इस क्षेत्र में उभरी हैं।
शालिनी सदावर्ती जी का जीवन बहुत ही सादगी पूर्ण और अपने आप में एक मिसाल है, वह एक कर्म योगिनी हैं और जिस तरह से वह काम कर रही हैं अब वह दिन दूर नहीं कि जब उनकी शिक्षा की अलख पूरे देश में छा जाएगी जिससे कि सभी गरीब बच्चों का भला हो सकेगा। निर्धन, असहाय सबको शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। जिस तरह से उनसे लोग जुड़ रहे हैं और सदस्यता बढ़ रही है एक दिन यह अभियान अपने आप में मिसाल कायम करेगा और क्षेत्र के बच्चे शत प्रतिशत शिक्षित हो सकेंगे।

नीरज दुबे – संवाददाता

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.