सत्यम् लाइव, 22 फरवरी 2021, दिल्ली।। अन्तराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर आयोजित गोष्ठी के शुभ अवसर पर मल्टी पर्पस हाल ,इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में भोजपुरी सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह, उपाध्यक्ष राजू कुमार शाह ,मुन्ना सिंह, सचिव राजकुमार व उमेश गुप्ता आदि नें भी शिरकत की।
इस अवसर पर आए हुए मुख्य अतिथियों ने भोजपुरी बोली में सभी अतिथियों का अभिवादन किया। मुख्य अतिथि का स्वागत गुलदस्ता भेंट करके किया गया । जय भोजपुरी के नारे से पूरा का पूरा हॉल गूंज उठा।
जब अध्यक्ष अजीत दुबे भाषण देने उठे दो लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट नें उन्हे मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया । इस मौके पर भोजपुरी सेवा समिति मनोज सिंह ने दुबे जी का स्वागत व सम्मान फूलों का गुलदस्ता भेंट करके किया। भोजपुरी सेवा समिति उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह व राजू कुमार शाह भी पीछे नहीं हटे व उन्होनें दूबे जी को शाल से उनका सम्मान किया । तत्पश्चात महासचिव उमेश गुप्ता व राजकुमार शाह ने अंग वस्त्र से उनको सम्मानित किया तथा कामना की कि जल्द ही भोजपुरी भाषा को अष्टम अनुसूची में लाया जाए ।
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे । आए हुए अतिथियों का ध्यान विशेष तौर पर मास्क पर रहा व सभी नें मास्क धारण कर रखा था।
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.