सत्यम् लाइव, 15 दिसम्बर 2020, हरियाणा : बीजेपी (#BJP) के नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया (#Chandraprakash Kathuria) का एक वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है गर्लफ्रेंड से मिलने गए बीजेपी के नेता अचानक उसके फ्लैट से कूद कर भागे. वायरल वीडियो की कहानी और इसका सच दोनों काफी दिलचस्प है |
नीली जींस, काली टीशर्ट और गले में अंगौछा. दावा है ये शख्स बीजेपी के नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. पास में खड़े एक व्यक्ति की मदद से शख्स उठने की कोशिश करते हैं लेकिन उठ नहीं पाते |
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया (#Chandraprakash Kathuria) अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके फ्लैट पर गए थे. किसी के आने पर चंद्रप्रकाश कथूरिया दूसरी मंजिल से कूद गए |
बीजेपी नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया जमीन पर लेटे हुए थे. उनके पैर का निचला हिस्सा सफेद रंग के कपड़े से बंधा हुआ था. पड़ताल में हमारी टीम को भारतीय जनता पार्टी का एक प्रेस नोट भी मिला. जिसमें लिखा था, “प्रदेशाध्यक्ष श्री सुभाष बराला जी द्वारा बीजेपी हरियाणा की प्रदेश कार्यसमिति विशेष आमंत्रित सदस्य एवं हरियाणा सरकार में हरियाणा शुगरफेड के पूर्व चेयरमैन श्री चंद्रप्रकाश कथूरिया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित किया जाता है|”
ये भी पढ़े: पति के पैर दबाते हुए पत्नी ने किया ऐसा, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप…
पड़ताल में वीडियो में दिख रहे घायल व्यक्ति बीजेपी नेता चंद्रप्रकाश कथूयिरा (#Chandraprakash Kathuria) हैं. ये दावा सच्चा है. लेकिन उनके ऊपर लगें आरोपों की जांच जारी है इसलिए उनके बारे में अभी फैसला नहीं किया जा सकता है|
हिमांशु कुमार (संवाददाता)
Leave a Reply