सत्यम् लाइव, 24 जुलाई 2021, दिल्ली।। शाहदरा से बागपत की तरफ जाने वाली प्रातः 8.15 वाली ईएमयू से एक व्यक्ति रेल के सामने आ गया जिसके दो पैर तथा एक हाथ कट गया। अभी तक उसके बारे में मात्र इतना ही ज्ञात हो पाया है कि उसका नाम कमल था हलांकि ये ज्ञात हो सकता है कि वो अगल बगल के क्षेत्र का ही व्यक्ति था परन्तु पूरा विवरण उसके बारे में ज्ञात नहीं हो सकता है।
एम्बुलेन्स DL 1A 2629 से उसे अस्पताल पहुॅचाया गया। प्रत्यक्षदर्शी से जब उसके बारे में विस्तृत जानकारी लेनी चाही तो इतना ही ज्ञात हुआ कि उसने पी रखी थी। वैसे भी इस स्थल सबोली हाल्ट स्टेशन के आस-पास के क्षेत्र में पटरी पर बहुत से पीने वाले लगातार होते है क्योंकि शराब की दुकान भी पास में ही है।
मंसूर आलम
Leave a Reply