सत्यम् लाइव, 10 दिसम्बर 2021, दिल्ली।। सीडीएस विपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी जा रही है। जनरल विपिन रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया गया। यहां करीब शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा उन्हें 17 तोपों की सलामी दी जाएगी जिसमें 800 जवान यहां मौजूद हैं।
उनके आवास पर सीजेआई एनवी रमन्ना, तीनों सेनाओं के प्रमुख, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि के लिये मौजूद रहे। सीडीएस विपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिनी ने अपने माता.पिता को श्रद्धांजलि दी। अंतिम सफर पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है लोग तिरंगा लेकर उनके पार्थिव शरीर के साथ चल रहे हैं सड़कों पर जगह जगह होर्डिंग लगाई गई हैं लोग अमर रहें के नारे लगा रहे हैं। नागरिकों के मुख से लगातार नारे सुनाई दे रहे थे कि जब तक सूरज चांद रहेगा, विपिन जी का नाम रहेगा।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply