सत्यम् लाइव, 18 जुलाई 2020, दिल्ली।। अमेठी की जामो की रहने वाली मॉ और बेेटी ने लखनऊ विधान सभा के सामने जहॉ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आफिस भी है के ठीक सामने, अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है जिसमें मॉ 90 प्रतिशत पर जली गयी है तथा बेटी 10 प्रतिशत जल गयी है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे ज्यादा संवेदनशील और अति सुरक्षित क्षेत्र में अगर ऐसी घटना हुई। इन दोनों ने आरोप लगाया था कि नाली के विवाद को लेकर गांव के कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला किया परन्तु पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
यह पूरा मामला विधानसभा के सामने लोकभवन के गेट नंबर 3 के पास का है। शाम के करीब 5:50 बज रहे थे, तभी बापू भवन के सामने एक महिला अपने को आग लगा ली उसके पीछे दूसरी महिला उसकी आग बुझाती हुई भाग रही है ये पूरा वाक्या देख रहे पत्रकार ने स्वयं को आग की लपटों केे बीच उस मॉ की आग तो बुझा दी परन्तु हालात अभी भी नाजुक हैैं। इनका नाम सोफिया है। साथ ही दूसरी महिला गुड़िया है जो कम झुलसी है। गुड़िया का आरोप है कि नाली के विवाद में सुनील, अर्जुन, राजकरन, राम मिलन ने मां सोफिया को पीटा था। जब एफ.आई.आर. लिखाने के लिए जामो थाने पहुंचे तो वहां भी दबंग पहुंच गए थे। बड़े अफसरों के हस्तक्षेप करने पर मुकदमा लिखा गया था। लेकिन, उसके बाद रात में दबंगों ने घर पर चढ़ाई कर हमला किया। पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply