हर की पौड़ी पर आकाशीय बिजली का कहर, ट्रांसफॉर्मर सहित दीवार ध्वस्त

110166335 10223946127227092 7218134174937313130 N

सत्‍यम् लाइव, 21 जुलाई 2020, हरिद्वार।। एक तरफ विकास और धर्म के अन्‍तर गत कर्मकाण्‍ड पर नोवेल कोरोना केे कारण प्रतिबन्‍ध लगाया जा रहा है तो दूसरी तरफ प्राकृतिक आपदा एक बाद बाद लगातार हो रही है परन्‍तु सब कुछ छूपाकर मात्र नोवेल कोरोना पर लगातार की खबर आ रही है।

U 6284810 835x547 M

कल रात लगभग दो बजे हरिद्वार केे हरि की पौढी पर बिजली का ऐसा जबरदस्‍त प्रहार किया कि मानो क्षण भर केे लिये, भगवान शंकर ने अपनी तीसरी ऑख खोलकर ये बताया हो कि हे मानव अपने विकास को छोड कर अध्‍यात्‍म सेे नाता जोड ले अन्‍यथा सारा विकास करा दूॅगा। बिजली गिरने से ब्रह्मकुंड के पास ट्रांसफार्मर के परखच्चे उड़ गए अब जब तक बारिश का जबरदस्‍त प्रहार रहेगा तब तक शायद ये पश्चिम बंगाल, ओडिसा, झारखण्‍ड और बिहार के बाद का राज्‍य है, जहॉ पर इतनी भयावह आपदा देखने को मिली है।

Ads Middle of Post
Advertisements

सुनील शुक्‍ल

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.