सत्यम् लाइव, 3 अगस्त 2021, दिल्ली।। कैशलेश दुनिया की बढ़ते कदम में, डिजिटल पर पूर्ण निर्भरता की तरफ जो कदम कम्प्युटर दुनिया की तरफ बढ़ाया गया था उस पर कुछ कदम और आगे बढ़ाते हुए, इसके फायदे आज प्रधानमंत्री मोदी ने गिनवायें। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक वाउचर.आधारित डिजिटल पेमेंट सिस्टम e-RUPI को लॉन्च किया। प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार कल्याणकारी सेवाओं को बिना किसी रुकावट के लाभार्थियों तक पहुंचाने की सही दिशा पर ये एक बड़ी पहल है। e-RUPI को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ मिलकर डिवेलप किया है। इसे तैयार करने में हेल्थ मिनिस्ट्री और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की भी मदद ली गई है। इसे एक व्यक्ति और उद्देश्य विशिष्ट डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन बताया जा रहा है। e-RUPI एक डिजिटल पेमेंट के लिए कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस प्लेटफॉर्म है।
इसके माध्यम से क्यूआर कोड या एसएमएस के आधार पर कार्य किया जायेगा। कल्याणकारी सेवाओं को बिना किसी रुकावट के लाभार्थियों तक पहुंचाने को सुनिश्चित किया जा सकता है। इसके प्रयोग के साथ ही किसी कार्ड, डिजिटल पेमेंट्स ऐप या इंटरनेट बैंकिंग सर्विस के साथ काम हो सकेगा। यह प्री.पेड होने के कारण सर्विस प्रोवाइडर को निर्धारित अवधि में भुगतान मिल सकेगा। नियमित भुगतान के अलावा इसका इस्तेमाल अन्य कल्याणकारी जैसे दवाएं या अन्य सहायता उपलब्ध कराने में भी किया जा सकता है। यह योजना डिजिटल ट्रांजेक्शन, डीबीटी को और प्रभावी बनाने में उपयोगी होगी। पीएम बताया कि इससे टारगेटेड, ट्रांसपेरेंट, लीकेज, फ्री डिलीवरी में भी मददगार होगी। 21 वीं सदी की आधुनिक तकनीकी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। तकनीकी लोगों के जीवन से जोड़ रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए जो काम पिछले 6-7 वर्षों में हुआ है, उसका लोहा आज दुनिया मान रही है।
सुनील शुक्ल