योगेश कुमार सोनी (पूर्वी दिल्ली) : बीते दो दिनों के अंदर शाहदरा जिले में दो मर्डर से सनसनी फैल गई। पहली घटना 28 नवंबर को नवीन शाहदरा में जन्मदिन से कुछ घटें पहले ही गगन आही (28) की उसके परिचितों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों आरोपी हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कुणाल भारद्वाज (27) व उसका साथी अक्षित वशिष्ठ को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल बुलेट बाइक भी जब्त कर ली गई है।वही दूसरी घटना मानसरोवर पार्क के सामुदायिक भवन में एक शादी समारोह में हुई।बताया जा रहा है कि समुदाय भवन में बारात आ रही थी जिसमें दुल्हे के बुआ के लड़के ने बारात में पैसे लूट रहे एक युवक को गोली मारी दी और उसको हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की आयु 17 वर्ष थी। जांच के दौरान आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल है और कानपुर में तैनात है। उसके कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद की गई है।बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद दुल्हे व उसके पिता ने जांच में सहयोग नही किया तो पुलिस ने दोनों को पूरी रात थाने में बिठाए रखा और उसके बाद सभी बाराती व घराती बिना शादी हुए वापिस लौट गए।

“गगन वाले प्रकरण में उस ही के दोस्त ने उसके साथ वारदात की। वहीं दूसरे मामले में एक बाराती ने आक्रोशित होकर गोली चलाई जिससे एक युवक की मौत हुई और शादी में भी बाधा पहुंची। आरोपियों को लगा कि वह वारदात करके भाग जाएंगे लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से वह 24 घंटे के अंदर ही पकडे गए क्रिमिनल किसी भी रुप में कहीं भी छुपा हो लेकिन पुलिस से नही बच सकता।ऐसी घटनाओं से सीख लेनी चाहिए कि आपके आसपास की दुनिया व लोग किस तरह के हैं और उन्हें अपनी जिंदगी में कितना स्थान देना चाहिए।”
प्रशांत गौतम (डीसीपी शाहदरा)





















