Career Planning – करियर की प्लानिंग कैसे करें !

1 K6Y3q9y HlRmX2s E1ndbA Scaled

सत्‍यम् लाइव, 30 मई 2020, दिल्‍ली | करियर प्लानिंग कैसे करें? यह एक ऐसा प्रश्न है, युवाओं को सबसे अधिक परेशान करता है. कई बार स्टूडेंट्स इस प्रश्न में उलझन में पड़ जाते हैं. कई बार अच्छी समझ-बूझ से फैसला न लेने पर गलत चुनाव भी कर लेते हैं. करियर प्लानिंग इसलिए जरुरी है, क्योंकि उस पर आपका Future depend करता है. प्रत्येक व्यक्ति यही चाहता है कि उसका जीवन सुकून और सुविधाओं से युक्त हो.

करियर प्लानिंग इन 4 बातों पर depend करता है-

आप लाइफ में क्या करना चाहते हैं?
आप क्या बनना चाहते हैं?
आपका टैलेंट क्या है और
आपके interest क्या हैं?

आपके interest क्या हैं –
ताकि जब आप किसी क्षेत्र को करियर के रूप में चुने, तो वह कार्य करने में बोरियत न महसूस करें. इस खुशियों से भरी लाइफ के लिए एक ऐसे क्षेत्र का चुनाव करना चाहिए, जहाँ आपको Interest भी हो और साथ ही अच्छा पे स्केल भी हो जिससे आपकी लाइफ की जरूरतों को आप बिना किसी परेशानी के पूरा कर सकें. आज के समय में सुकून और अच्छे पे स्केल में सबसे अच्छी नौकरी सरकारी विभागों में है. जो आज के युवा वर्ग को सबसे अधिक आकर्षित करती हैं. पर उसमें भी आपको किस क्षेत्र का चुनाव करना है, यह आप पर निर्भर करता है.

करियर प्लानिंग के लिए खुद को समझान और अपनी रूचि के बारे में जानना बहुत आवश्यक है. इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि करियर प्लानिंग के लिए किन बातों पर ध्यान देना आवश्यक है. आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं, हम इस लेख के माध्यम से बताएँगे.

सबसे पहले अपने टैलेंट को पहचानें –
अगर आप करियर प्लानिंग अर्थात किस क्षेत्र में आपको अपना फ्यूचर बनाना है, यह सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपने टैलेंट को को पहचानना चाहिए. जब आप बिना रूचि के किसी क्षेत्र को चुनते हैं तो उसमें आपको सुकून नहीं मिलता है और एक समय के बाद आप उस कार्य के बोझ से दबा हुआ महसूस करते हैं. कई बार ऐसे कार्य आपको irritate करने लगते हैं और आप अपने कार्य में 100% नहीं दे पाते हैं. इस लिए उस क्षेत्र का चुनाव करें जहाँ आपकी रूचि है और कार्य करने में मजा आता है.

Ads Middle of Post
Advertisements

करियर के चुनाव में कभी जल्दबाजी न करें –
अगर आप अपने करियर के सम्बन्ध में प्लानिंग कर रहे हैं तो उसमें जल्दबाजी न दिखाएँ. कई बार जल्दबाजी में में या किसी दबाव के चलते स्टूडेंट्स एक गलत क्षेत्र का चुनाव कर लेते हैं, जिसका खामियाजा जिंदगी भर भुगतना पड़ता है. इस बात का बाद में पछतावा होता है कि हमने सही समय में सही फैसला नहीं लिया. अगर लिया होता तो आज बेहतर स्थिति में होते. इस लिए भले ही आज आप जब करियर प्लानिंग कर रहे हैं तो टाइम लें पर सही चुनाव करें.

अपने लक्ष्य का निर्धारण करे और उसे प्राप्त करने के लिए संघर्ष करें –
जब आप करियर प्लानिंग करते हैं और एक क्षेत्र का चुनाव करते हैं, तो उसके साथ आपको एक Career goal भी चुन लेना चाहिए. मान लीजिये आप बैंकिंग क्षेत्र को करियर के रूप में चुन रहे हैं, तो आपको इसके साथ यह भी चुन लेना चाहिए कि आप बैंकिंग क्षेत्र में किस परीक्षा में सफलता प्राप्त करके कौन से पद के रूप में भर्ती होना चाहते हैं.

सीनियर और अनुभवी लोगों से सलाह जरूर लें
अनुभव, जीवन में सबसे बेहतर रूप से गाइड करता है. इसलिए ऐसे लोग जो इस दौर से गुजर चुके हैं, जिन्होंने काफी करियर प्लानिंग की है, ऐसे लोगों की सलाह लेना बहुत जरुरी है. आप बड़ो की एडवाइस ले सकते है. उनसे पूछ सकते हैं कि उन्होंने अपना करियर का चुनाव किस प्रकार किया था? इसके साथ ही आप यह भी पता कर सकते हैं कि करियर प्लानिंग में गलतियाँ क्या होती हैं. आपसे सीनियर आपको बेहतर रूप से बता सकते हैं कि कहाँ उन्होंने गलती की और आपको नहीं करनी चाहिए.

आत्मविश्वास है ज़रुरी
जब आप करियर प्लानिंग करते हैं, आपको खुद पर भरोसा होना चाहिए कि आप जो भी फैसला ले रहे हैं सही है और आप जिस क्षेत्र का चुनाव कर रहे हैं, उसमें सफलता आवश्यक प्राप्त करेंगे. जिस क्षेत्र को आप करियर के रूप में चुन रहे है और जो लक्ष्य बना रहे हैं, उसमें आप बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए खुद पर भरोसा बहुत जरुरी है, एक वही है जो आपको बेहतर प्रदर्शन करने का बल प्रदान करता है.

फैसले लेना सीखें
कई बार लोग किसी एक फैसले को लेने में असमंजस में रहते हैं, वह एक फैसला नहीं ले पाते हैं. इस लिए अगर आप करियर प्लानिंग कर रहे हैं तो फैसला लेना सीखें. करियर प्लानिंग पर आप जितने लोगों से बात करेंगे सब अलग चीजें बताएँगे. आप अनुभवी लोगों से मार्गदर्शन तो लें पर फैसला खुद करें कि आपको किस क्षेत्र में करियर बनाना है और आपकी क्षमता और रूचि के हिसाब से कौन से क्षेत्र आपके लिए बेहतर है और फैसल लेने दे कभी डरे नहीं.

हमें उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको एक बेहतर करियर प्लानिंग करने में मदद मिलेगी, और आप एक बेहतर क्षेत्र का चुनाव कर सकेंगे. करियर प्लानिंग आपको जीवन के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रख कर करना चाहिए. |

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.